गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मधुकर गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दिया जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार फोर्स के साथ पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हुसैनपुर मधुकर निवासी राजबली यादव (50) का जमीन को लेकर अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से काफी समय से विवाद चल रहा था। राजबली खेत में पानी भरने के लिए पंपिंग सेट चालू करने जा रहा था। तभी अचानक कैलाश आया और राजबली से उलझने लगा। मना करने पर मारपीट करने के लिए आमादा हो गया।
भैया- भाभी पर किया जानलेवा हमला –
इसके बाद बीच बचाव करने के लिए राजबली की पत्नी चंद्रकला पहुंची। उसी समय कैलाश ने धारदार हथियार निकाला और राजबली पर वार कर दिया। पति को बचाने आई चंद्रकला पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
मृतक एलआईसी एजेंट था –
घटना के बाद दोनों घायलों को किसी तरह से सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजबली को मृत घोषित कर दिया। वहीं चंद्रकला को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मृतक एलआईसी एजेंट बताया जा रहा है।
क्षेत्राधिकार सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि दो भाईयों में झगड़ा हुआ था जिसमें छोटे भाई( कैलाश) ने अपने बड़े भाई(राजबली) और भाभी (चंद्रकला)को चाकू से वार कर दिया था जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई है और उसके भाभी की हालत गंभीर है जिसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।