गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: 6 ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला, टाइमटेबल जारी



गाजीपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, गाजीपुर के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के 06 आकांक्षात्मक विकास खण्डो-सादात, बिरनों, देवकली, बाराचवर, मरदह, रेवतीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से माह दिसम्बर, 2024 में रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर काउंसिंल के आयोजन हेतु तिथि एवं कार्यक्रम स्थल निर्धारित की गयी है जिसमें ब्लाक सादात में दिनांक 16.12.2024, बिरनों में 17.12.2024, देवकली मंे 18.12.2024, बाराचवर में 19.12.2024, मरदह में 20.12.2024, रेवतीपुर में 23.12.2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वधान में रोजगार मेला एवं कॅरियर काउसिंल का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से एल0एन0टी0 कान्शट्रक्शन बैंगलूर, क्वैस कॉर्पोरेशन लि0, विजन इण्डिया प्रा0लि0, खेतिहर आर्गेनिक, एडको प्रा0लि0, बालकरू इन्टरनेशनल प्रा0लि0 आदि द्वारा कान्शट्रक्शन वर्कर, फिटर, प्लम्बर, ट्रेनी, मैकेनिक फिल्ड आफिसर, डिलिवरी ब्वांय, सेल्स मैन, ट्रेनर,, इलेक्ट्रिशियन, पीकर एवं पैकर, आदि पदों पर चयन किया जायेगा। भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर, वाराणसी के टीम द्वारा दुबई, सऊदी अरब, जापान, जर्मनी आदि देेशों में केयर टेकर, असिस्टेन्ट नर्स, हेल्फर, नर्सिग केयर (केयर गीवर), बाइक डिलेवरी ब्वाय, ड्राफ्टमैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दशवी पास, ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, बी0एस0सी0 नर्सिग एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित है एवं संम्बन्धित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 40 वर्ष की आयु है, वे स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर, वाराणसी के प्री-काउंसिलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- rojgaarsangam.up.gov.in द पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले मंे प्रातः-10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्याालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे