![](https://pardafashnews.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024_1216_140520.png)
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर का वार्षिक निर्वाचन 2024 का चुनाव एमएएच इंटर कालेज में संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष, आय-व्यय निरीक्षक, पांच उपाध्यक्ष, पांच संयुक्त मंत्री का निर्वाचन हुआ। निर्धारित समय से मतदान के बाद मतगणना प्रारंभ हुआ। मतगणना के पश्चात अमित कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राणा प्रताप सिंह को सात मतों से पराजित कर दिया। अमित कुमार को 154 मत मिले और राणा प्रताप सिंह को 147 मत मिले। जिला मंत्री पद के लिए शैलेंद्र यादव निर्वाचित हुए। शैलेंद्र सिंह यादव को 197 मत, और अभिषेक राय को 100 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर अखिलानंद पांडेय निर्वाचित हुए। अखिलानंद पांडेय को 178 मत, और संदीप कुमार यादव को 119 मत मिले। आय-व्यय निरीक्षक रामजी प्रसाद निर्वाचित हुए। रामजी प्रसाद को 170 मत, और नीरज राय को 128 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार विश्वकर्मा, उमेश कुमार राय, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अब्दुल असद खां, अशोक कुमार सिंह निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर दीप कुमार खरवार, डा. विष्णु शंकर पांडेय, अरुण कुमार, डा. मोहन सिंह यादव, और डा. पवन कुमार विश्वकर्मा निर्वाचित हुए। चुनाव के समस्त कार्य चुनाव अधिकारी विजय प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष वाराणसी के देखरेख में हुआ।