जमानिया। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस टीम ने 1.25 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम को यह सफलता रविवार को करमहरी बार्डर ग्राम करमहरी चट्टी के पास चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस ने अभियुक्त इरशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर को अवैध गांजे संग धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार मय हमराह थाना जमानियाँ गाजीपुर रहे।