गाजीपुर: डीएलएड की परीक्षा में परीक्षार्थियों से मांगा आधार कार्ड, लेकर आने तो कर दिया परीक्षा से बाहर
गाजीपुर में DElEd परीक्षा में आधार कार्ड की मांग के कारण करीब 50 से 60 परीक्षार्थी परीक्षा से बाहर हो गए, जिससे हंगामा और सड़क जाम हुआ. अगस्त महीने में आयोजित हुई DElEd प्रथम सेमेस्टर गणित परीक्षा में सामूहिक नकल के अंदेशे के बाद 17 दिसंबर को गाजीपुर के दो केंद्रों पर पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया था.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में डीएलएड की परीक्षा में एग्जाम सेंटर पर आधार कार्ड की मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया. बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज जखनिया) में अगस्त महीने में आयोजित हुई DElEd प्रथम सेमेस्टर गणित परीक्षा में सामूहिक नकल के अंदेशे के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा इस परीक्षा को निरस्त कर दिया था. इसके बाद 17 दिसंबर को गाजीपुर के दो केंद्रों पर पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया था.
परीक्षार्थियों का आरोप-
परीक्षा के दौरान करीब 50 से 60 परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर उनको केवल प्रवेश पत्र लाने का निर्देश था, लेकिन वहां आधार कार्ड की भी मांग की गई. इस पर परीक्षार्थी अपने-अपने आधार कार्ड लेने के लिए वाहनों में गए, लेकिन परीक्षा केंद्र का गेट लगभग 9:35-9:40 बजे बंद कर दिया गया. इससे ये परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.
परीक्षा से बाहर होने पर, इन परीक्षार्थियों ने गेट पर हंगामा किया और परीक्षा केंद्र के प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों पर जबरन बाहर करने का आरोप लगाया. इसके बाद परीक्षार्थी गुस्से में सड़क पर आ गए और सड़क को जाम कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने जाम को खुलवाया.
डीएम को सौंपा गया पत्र-
इसी दौरान परीक्षार्थियों ने अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब एक भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया. इसके बाद परीक्षार्थी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर डीएम को एक पत्र सौंपा.
सामूहिक नकल के कारण हो रही है परीक्षा-
बताया जा रहा है कि कॉपियों को जांचने के दौरान परीक्षकों ने यह पाया था कि सभी परीक्षार्थियों को एक जैसा अंक मिल रहा है, जिससे सामूहिक नकल होने का अनुमान लगाया गया. मामला सामने आने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संबंधित विद्यालय को नोटिस भेज कर इसका स्पष्टीकरण मांगा था. उचित जवाब न मिलने पर उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.
इस निरस्त हुई परीक्षा में कुल 660 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.अब पुनः आयोजित परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी 17 दिसंबर को गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे थे.