गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम की बैठक, दिया निर्देश


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित

22 दिसम्बर 2024 को जनपद के 19 परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारी दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

परीक्षा केन्द्रोेें पर कोई भी परीक्षार्थी साथ में मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजट्स नही ले जा सकेगें।


गाज़ीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में गुरूवार को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संग बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। (प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.30 बजे से मध्यान्ह 11.30 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक) में कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जनपद में निर्धारित 19 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8352 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगे। उन्होने बताया कि परिक्षार्थी समय से डेढ़़ घण्टा पहले केन्द्र पर पहुॅकर रिपोर्टिंग करें। प्रथम पाली में 8ः45 एवं द्वितीय पाली में 1ः45 के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश नही होगा। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 19 सेक्टर  मजिस्ट्रेट, तथा  19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाये गये है। उन्होने बताया कि अपरिहार्य परिस्थिति के दृष्टिगत 3 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 3 सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गयी है।
उन्होने बताया कि 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो का परीक्षा से पूर्व भ्रणम कर वहां भौतिक सत्यापन एवं केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक कर परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारी की समीक्षा कर लेगें । समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, सी सी टी वी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एव अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व मे सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, केल्कुलेटर, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री ले कर आना सख्त प्रतिबधित रहेगा। उन्होने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एंव पारदर्शी ढंग से कराना हम सभी का कर्तव्य है। परीक्षा में कही भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवथापक स्वयं जिम्मेदार होगे। किसी भी परीक्षा केन्द्रो पर विषम स्थिति उत्पन्न होने पर जिलाधिकारी मोबाईल नंबर 9454417577 एवं नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के मो0न0 9454417648 पर तत्काल सूचना देना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि परीक्षा समयबद्ध एवं अतिमहत्तपूर्ण है, इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेक, केन्द्र व्यव्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे