गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता, हाथापाई व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि बुधवार को रेलवे स्टेशन तिराहे पर मोटरसाईकिल से नशे की हालत में गिरे दो लोगों को उठाकर सड़क से किनारे करते समय यातायात कर्मी से उलझ गए और गाली-गलौज, हाथापाई करने के साथ ही सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किया। इस मामले में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल ने थाना कोतवाली में तहरीर दिया। जिसमें थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 697/2024 धारा 131,132,352 बी0एन0एस0 में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें प्रिन्स सिंह पुत्र रणविजय बहादुर सिंह निवासी मेंदनीपुर थाना सुहवल और रजनीश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी युवराजपुर थाना सुहवल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमें नामजद आरोपितों को बुधवार को ही रेलवे स्टेशन तिराहे से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय के साथ विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी और पुलिस कर्मी शामिल रहे