गाजीपुर न्यूज़
गाजीपुर: अंबुज हॉकी सोसाइटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में गोरखपुर रेलवे को साजिद इकबाल सलोंन गाजीपुर ने चार एक से हरा कर विजयी रहा
गाजीपुर। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे आयोजित गोल्ड कप में साजिद इकबाल सलोन ने रोमांचक मुकाबले में इंडियन रेलवे गोरखपुर को चार एक से पराजित किया साजिद इकबाल टीम के संरक्षक दिनेश कुमार एवं गाज़ीपुर के मशहूर डॉक्टर स्वतंत्र सिंह जी के द्वारा नेहरू स्टेडियम के जरूरतमंद 15 गरीब बच्चों को हॉकी भी दिया गया इस मैच के हीरो रहे गोलकीपर आयुष द्विवेदी और कल का फाइनल मुकाबला साजिद इकबाल सलोन गाज़ीपुर एवं नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली के बीच खेला जाएगा यह हॉकी प्रतियोगिता कल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा ।