गाजीपुर। जिले के मनिहारी क्षेत्र के के खड़बाडीह गांव के निवासी नवोदित कवि वैभग जी श्रीवास्तव के काव्य संग्रह पुस्तक का विमोचन प्रख्यात पत्रकार प्रमोद कुमार झा के करकमलों द्वारा किया गया।
हिंदी साहित्य, कला और समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में पुस्तक “अंग्रेज़ी से डर लगता है” का भव्य विमोचन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भेजे गए पत्र में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अपने शुभकामना संदेश में लेखक वैभव जी श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा, “यह पुस्तक न केवल हिंदी साहित्य को समृद्ध करेगी, बल्कि समाज में भाषा के प्रति जागरूकता का भी एक प्रभावशाली माध्यम बनेगी।” कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए लाल बहादुर शास्त्री फाउंडेशन के अध्यक्ष विनम्र शास्त्री ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि “वैभव जी जैसे युवा लेखकों की प्रतिभा हमारे साहित्य को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करती है।”
पुस्तक “अंग्रेज़ी से डर लगता है” के लेखक युवा कवि एवं कहानीकार वैभव जी श्रीवास्तव, ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के प्रति अपने समर्पण को साझा किया। उन्होंने कहा, “यह पुस्तक मेरे अनुभवों का संकलन है और मेरा प्रयास है कि यह लोगों के दिलों तक पहुंचे।” कार्यक्रम की सफलता ने हिंदी साहित्य को सशक्त बनाने के प्रति सभी उपस्थितों के उत्साह और समर्थन को स्पष्ट रूप से दर्शाया। वैश्विक हिन्दी महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विजयानन्द, जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के सलाहकार डा. ए. के. राय, कवियत्री पूजा राय,प्रतिभा सिंह आदि ने लेखक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।