नोनहरा। थाना क्षेत्र सदिकापुर रेलवे क्रासिंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रेलर(BR44GA7352) ने बाईक से गाजीपुर जा रहे महिला और युवक रौंद दिया। जिसमे बाईक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी चला रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गया।दुर्घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। दुर्घटना में मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हरिबलमपुर गांव निवासी अनीता देवी पत्नी सुब्बचन यादव (40) एवं घायल की पहचान आनंद यादव पुत्र स्वर्गीय अशोक यादव (25) निवासी बसाऊ का पूरा थाना मुहम्मदाबाद के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया। मृतका के देवर रामाश्रय यादव ने दुर्घटना के बाबत तहरीर दिया है। उप निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा संख्या 235/ 24 धारा 281,106(1),125ए,125बी बीएनएस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतका के दो पुत्र बताये जा रहे हैं जो अभी गाजीपुर में ही किसी कॉलेज में पढ़ रहे हैं। दुर्घटना से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।