गाजीपुर। नववर्ष के अवसर पर वर्चुअल कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र की वर्चुअल उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर के पर्यवेक्षण में जनपद गाजीपुर में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया ।
आज दिनांक 01 जनवरी, 2025 को जनपद गाजीपुर के समस्त थानों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के शुभारम्भ पर वर्चुअल कान्फ्रेन्सिंग के जरिए श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा के पर्यवेक्षण में किया गया जिसका उद्देश्य पुलिस विभाग के भीतर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है, जिससे दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी ।
• ई-ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतुल कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी एवं निरीक्षक गोपनीय, सुरेश कुमार को Employee Management Data Manager (EMD Manager) बनाया गया है।
• ई ऑफिस पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं एवं थाना स्तर पर लागू किया गया है इसके लिए समस्त राजपत्रित अधिकारी, शाखा प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रधान लिपिक, आंकिक का User ID, DSC, Email बनाया गया है। इसमें SP- 01, Addl.-02, CO-7, PS-31 and Cell/Branch- 35 मिलाकर कुल 76 User ID/DSC/Email बनाया गया है।
ई-ऑफिस के सफल क्रियान्वयन में महत्तवपूर्ण भूमिका निभानें वाली श्रीमती रिजवाना प्रधान लिपिक गाजीपुर, प्रधान लेखा श्री आनन्द कुमार मिश्रा, CCTNS कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सीसीटीएनएस भूषण सिंह भारती, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड – ‘B’, प्रवीण कुमार सिंह कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ‘B‘ आशीष कुमार मिश्रा मुख्य आरक्षी त्रिदेव कुमार, मुख्य आरक्षी सत्यपाल आरक्षी प्रभाकर कुमार हैं जिन्होंनें ई-ऑफिस के महत्तव पर जोर दिया जो जनता के साथ साथ पुलिस की कार्यकुशलता को निखारने में भी सक्षम होगी।
कार्यप्रणाली – पुलिस अधीक्षक डॉ० ईरज राजा द्वारा जनपद गाजीपुर में ई- ऑफिस प्रणाली की शुरुआत डेमो के रूप में थाना कोतवाली में की गयी जिसके सफल क्रियान्वयन के उपरान्त जनपद के समस्त थानों व शाखाओं में ई- ऑफिस शत्-प्रतिशत् लागू किया गया।