गाजीपुर। पूर्व मंत्री और वर्तमान सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ पर बोलते हुए कहाकि कह रहे है कि कुंभ नहाओ। कुंभ नहा कर मरे आदमी क्या, पानी खराब, व्यवस्था खराब है। सिर्फ पैसा सब लूटा जा रहा है, और कोई व्यवस्था नही है। मैं तो यही कहूंगा यह ज़ालिम हुकूमत है। कुंभ में मुसलमानों के बैन की मांग के सवाल पर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि ऐसी कोई बात नही है, मुसलमान चाहे तो मैं लेकर चलूंगा कुंभ में। गंगा मां है, मां सब की है, ऐसा कहीं नही है। ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि हुकूमत ईर्ष्या, नफरत, द्वेष फैला कर हुकूमत करना चाह रही है। संभल में सर्वे और खुदाई के सवाल सपा विधायक ओपी सिंह ने कहाकि ये हुकूमत खोदा खादी वाली ही है। ये घर बसाने वाले लोग नही, घर उजाड़ने वाले है लोग है।