गाजीपुर न्यूज़

नगसर:सड़क हादसे में किशोर की मौत


नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत नगसर-उतरौली मार्ग पर आज बुधवार को सडक हादसे किशोर छात्र राकेश राजभर उम्र करीब 16 वर्ष निवासी उतरौली की मौत हो गई,जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया,जबकि इस हादसे की जानकारी होते ही सन्नाटा पसर गया। मृत किशोर के पिता नंदलाल राजभर ने बताया कि उनके तीन पुत्र है,जिनमे विनय सबसे बडा जबकि मृतक राकेश माझिल था और सबसे छोटा गोलू है,पिता ने बताया कि उनका माझिल पुत्र ( मृतक) एक दिन पहले किसी काम से अपने मामा के गाँव सुगवलियां गया था,बताया कि आज बुधवार को वहाँ से वापस गाँव के लिए उनका पुत्र निकला। इसी बीच रास्ते में जा रहे एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर चढ गाँव के लिए चल दिया,विलखते हुए बताया कि इसी बीच ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से उसपर बैठा उनका पुत्र नीचे गिर गया,जिसके कारण वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया,उसके बाद आननफानन में नगसर पीएचसी ले जाया गया,हालात गंम्भीर देख वहां से रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया,जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र राकेश राजभर नगसर स्थित एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था,जो पढने में काफी होनहार था,बताया कि वह खुद मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन चलाता है।नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में मृत किशोर के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिए,जिसके बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे