गाजीपुर: काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी का हुआ सम्मान
गाजीपुर। काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए। कुछ इस तरह हौसला बढ़ाते हुए सात जनवरी की देर शाम सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी को गायत्री परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। ज्योति फाउडेशन महज कुछ दिनों में ही समाज हित में काफी सराहनीय कार्य किया है। अब तक कई गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही, उनकी बुनियादी जरूर को भी पूरा करने में पूर्ण सहयोग कर रही है। यहां तक कि पड़ रही कड़ाके की ठंड में असहायों, गरीबों के बीच सैकड़ो कंबलों का भी वितरण किया है। स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहती है। निःस्वार्थ भाव से निचले स्तर के लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही फाउंडेशन के सदस्यों की काफी सराहना की जा रही है। गायत्री परिवार ने इनके इस कृतभाव को देखकर प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजय दुबे भी उपस्थित रहे।