गाजीपुर न्यूज़

करंडा: गाजीपुर-चंदौली पुल पर आवागमन रहेगा बंद



करंडा। अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि जनपद चन्दौली एवं गाजीपुर के मध्य तहसील सकलडीहा के अन्तर्गत नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल में वर्तमान में प्रयोग की जा रही चेकर्ड प्लेट को महाकुम्भ मेला-2025 में आवश्यकता के दृष्टिगत प्रयागराज भेजने हेतु लोक निर्माण विभाग उ०प्र० शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त पान्टून पर 7.1.2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। उक्त अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे