गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा 2025 का हुआ शुभारंभ




गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा 2025 का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम  10 से 18 जनवरी 2025 के मध्य संपन्न होगा। स्पर्धा 2025 का मुख्य आयोजन 17 और 18 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत तथा समापन कार्यक्रम के डॉ. राजीव व्यास अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी होंगे।
अब तक योग,कबड्डी, शतरंज और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त किया तथा उन्हें अनुशासन एवं लगन के साथ अपने प्रदर्शन को प्रस्तुत करने का आवाहन किया।

योग प्रतियोगिता में कुल 10 आसनों का प्रदर्शन रखा गया था । जिसमें प्रथम स्थान पर रूपाली, द्वितीय स्तर पर भूमि चौधरी तथा तृतीय स्थान पर रिंकू कुमारी रहीं। ये सभी छात्राएं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की है। शतरंज प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले में रितु यादव प्रथम, श्रेया मौर्य द्वितीय और आंचल राजभर तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर महबिश कुरैशी अंसारी, द्वितीय स्थान पर गुंजन एवं तृतीय स्थान आकांक्षा रही। कबड्डी में प्रथम स्थान पर बी ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर बी ए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर बी ए पंचम सेमेस्टर की टीम रही। निर्णायक मंडल में निरंजन कुमार यादव, विकास सिंह, सारिका सिंह, नेहा कुमारी, संगीता मौर्य, आनंद कुमार, शिखा सिंह रहे। क्रीड़ा प्रभारी डा. शंभू शरण प्रसाद ने खेल की शुचिता एवं अनुशासन को प्राथमिकता में रखते हुए सभी आयोजन को संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे