गाजीपुर न्यूज़

करंडा: बीएसए साहब आपके सख्त आदेश को नहीं समझते पीएस थाने का पुरा के शिक्षक



आदेश के बावजूद भी विद्यालय नहीं आये शिक्षक – शिक्षिकाए

करंडा। शिक्षा क्षेत्र करंडा के सौरम स्थित थाने के पुरा में नियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं बीएसए हेमंत राव के आदेश को कुछ नहीं समझते! जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, ऐसा ही मामला सामने आया है बीएसए द्वारा इस आशय आदेश जारी किया गया था कि जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठंड एवं गलन के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त/ प्राईवेट एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में दिनांक 15.01.2025 से 18.01.2025 तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा तथा समस्त परिषदीय शिक्षक/ शि०मि०/ अनुदेशक/ अनुचर विद्यालय पर उपस्थित होकर डी०बी०टी० संबंधित कार्य एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे । उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
लेकिन शिक्षा क्षेत्र करंडा के सौरम स्थित प्राथमिक विद्यालय थाने का पुरा के शिक्षक शिक्षिकाए बीएसए के आदेश को कुछ नहीं समझते। 15 जनवरी को करीब साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय में ताला लटका मिला। अब देखना यह होगा कि बीएसए के सख्त आदेश को पालन न करने वाले शिक्षकों पर बीएसए द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

वर्जन –

आपके द्वारा मामला बताया जा रहा है साक्ष्य मेरे व्हाट्सएप नंबर भेज दीजिए, संबंधित शिक्षिको से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तदोपरांत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी – हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे