गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को कर रहा साकार:राज्यसभा सांसद



गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘स्पर्धा 2025’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत रही। जिसका प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार तथा एन सी सी छात्रों ने स्वागत किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ.शंभू शरण प्रसाद ने प्राचार्य एवं अतिथि को कैप पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. संगीता मौर्य ने किया। खेल का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, एनसीसी, प्रज्ञा रेंजर एवं विभिन्न कुंजो की छात्राओं के मार्च पास्ट एवं विगत वर्ष की चैम्पियन ममता कुशवाहा द्वारा मशाल दौड़ से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मैं इस कालेज में आकर गौरवांवित हूँ। यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को साकार कर रहा है। महिलाओं की तरक्की में सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना से उन्होंने समाज को जागरूक किया और एक दलित बेटी को राष्ट्रपति बनाया। शिक्षा वह अस्त्र हैं जिससे बेटियों का हर सपना पूरा होगा। आप अनुशासन के साथ अपने जीवन पथ पर आगे बढ़े और विकसित भारत के सपने को पूरा करें। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आप स्त्री समाज की प्रेरणा पुंज हैं।
निश्चित रूप से हमारी छात्राएं आपसे प्रेरित होकर अपने जीवन पथ को आलोकित करेंगी। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व में संपन्न हुए खेलों बैडमिंटन, खो खो, चेस, कैरम ,क्रिकेट और कबड्डी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ विकास सिंह एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया। आज उद्घाटन दिवस को 100 मीटर दौड़, भाला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण एवं 5000 मीटर दौड़ आयोजित हुई। 100 मीटर दौड़ का फाइनल कल समापन दिवस पर होगा।
भाला प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, रिद्धा यादव द्वितीय और ममता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। चक्र प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, मीना कुमारी द्वितीय एवं अंजलि तृतीय स्थान पर रही। 5000 दौड़ में मोनी प्रथम, नेहा यादव द्वितीय एवं राधा तृतीय स्थान पर रही।
देर शाम तक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जारी रहीं। इस अवसर पर डॉ अकबरे आजम, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अमित यादव, डॉ निरंजन कुमार, डॉ शशि कला, डॉ सर्वेश सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ शिवानी, डॉ सारिका सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, डॉ शिखा सिंह, डॉ नेहा, आदि प्राध्यापक एवं खेल से जुड़ी छात्राएं उपस्थित रही। स्पर्धा 25 का समापन कल दिनांक 18 जनवरी को अपराह्न होगा । जिसके मुख्य अतिथि प्रो राजीव व्यास, अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, बी एच यू होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे