गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: मंत्री ओमप्रकाश ने वितरित किया 25 हजार प्रॉपर्टी कार्ड, किया पीएम मोदी का किया तारीफ


गाजीपुर। स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर ऑडिटोरियम सभागार निकट विकास भवन  मे शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीण के द्वारा देखा एवं सुना गया। स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांव में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण किया गया। इसके अलावा इस योजना के लाभार्थियों के साथ उन्होंने सीधा संवाद भी किया।
दिल्ली से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सीधा सजीव प्रसारण किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज  विभाग उ0प्र0 ओम प्रकाश राजभर द्वारा ऑडिटोरियम सभागार मे दीप प्रज्वलन कर किया गया। जनपद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो एंव अधिकारियो द्वारा  जनपद के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया।
इसके साथ ही तहसील एवं विकास खंडों पर भी प्रॉपर्टी कार्ड वितरण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान पूरे जनपद में लगभग 25000 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मंत्री ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होने कहा कि यह योजना गरीब कमजोर असहाय लोगो के हित के लिए है, इस योजना के माध्यम से लोगो का प्रॉपर्टी कार्ड बन जाने से जमीनी विवाद हल होने के साथ ही साथ बैंक से ऋण लेने में भी सुविधा मिलेगी तथा अनावश्यक कोर्ट कचहरी के भाग दौड़ से भी लोगों को निजात मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री  ने स्वच्छता एंव नशामुक्ति पर उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच स्वामित्व योजना का शुभारम्भ  अप्रैल 2020 को हुआ था। इस योजना में ग्रामीण अंचल के लोग जो आबादी मे आवासित होते है उनको अपने सम्पत्ति का अधिकार मिल सके, यह एक क्रान्तिकारी कदम है। हमारे गॉव वासियों को आत्म निर्भर करने, उनकी सम्पत्ति का अधिकार दिलाने तथा सम्पत्ति को सुरक्षित करने के लिए यह योजना चलाई गयी है। उन्होने कहा कि खेत की खतौनी के जैसे ही आबादी मे निवासित लोगो के घरो का मालिकाना हक दिलाने के लिए घरौनी का वितरण किया गया है।
राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा।इससे लाभार्थी विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे।
विधायक जखनियां बेदीराम ने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त हो जाने से उन्हें जमीनी विवाद में उलझना नहीं पड़ेगा। इस योजना के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति की सटीक जानकारी के साथ स्वामित्व कार्ड तैयार किए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की विवाद की स्थिति नहीं रहेगी। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो, अधिकारियों, आमजनो का आभार मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के उपरान्त मंत्री एंव जनप्रतिनिधियों ने एक-एक पेड मॉ के नाम से परिसर मे पौधरोपण करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सरोज कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण विहारी राय, जिलाध्यक्ष सुभासपा सुरेन्द्र राजभर, प्रभारी स्वामित्व योजना संगठन दयाशंकर पाण्डेय, नगर अध्यक्ष भाजपा प्रीति गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे