सादात। वाहन को पास न देने पर मनबढ़ युवकों ने एक सब्जी विक्रेता व उसके पुत्र को मार-पीट कर घायल कर दिया। यह घटना सादात थाना क्षेत्र के मौधियां बाजार में घटी।
बताया गया कि क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी राम नारायण गुप्ता की मौधियां बाजार में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। राम नारायण सब्जियां लाने-ले जाने हेतु अपना मैजिक वाहन रखा है। उनका कहना है कि इसी मैजिक से पास लेने में मनबढ़ युवक से विवाद हो गया और उसने फोन करके पहाड़पुर व घिनहा गांव निवासी अपने अन्य मनबढ़ साथियों को बुलाया। उनके आने पर सभी एकमत होकर नारायण को मारने पीटने लगे। यह देखकर जब नरायन का बेटा उन्हें बचाने गया तो बेटे को भी मनबढ़ो ने मारा पीटा। मारपीट करने के बाद भी मनबढ़ युवक शान्त नहीं हुए बल्कि दुकान में रखी सब्जियों को फेंककर नष्ट कर दिया। इससे पीड़ित की हजारों रूपए की सब्जियां नष्ट हो गईं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सादात पुलिस ने पीड़ित सब्जी विक्रेता और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनबढ़ युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।