गाजीपुर। पत्रकार स्व. शिव लोचन राम को देखने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों की हुजूम उमड़ी रही। पत्रकारों ने भी सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।
सोमवार की शाम को जखनियां के गौरा खास गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार शिव लोचन राम (55 वर्ष) की सडक हादसा में मौत हो गई थी।
शिव लोचन राम गौरा खास अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने के बाद जखनिया खाद लेने के लिए बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में शहाबपुर सोंमर राय गांव निवासी गौरव चौहान पुत्र शिवराम चौहान पीछे बैठा रिश्तेदार सत्यम चौहान के साथ जखनिया से घर के लिए जा रहा था कि रेलवे की आरसीसी सड़क के पास ही आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई टक्कर इतना जबरदस्त थी कि पत्रकार शिव लोचन राम आरसीसी रोड पर औधें मुंह गिर गए जिससे उनके गर्दन सहित सर में गंभीर चोट लगे थे। जिससे पत्रकार शिव लोचन राम की दर्दनाक मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके शुभचिंतको ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर शव का इंतजार कर रहे थे।
हर कोई यही कह रहा था कि वे हमेशा लोगों के मदद और सहयोग के लिए तत्पर रहते थे।