गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोक निर्माण विभाग में कार्य बहिष्कार



गाजीपुर: लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया। यह आंदोलन बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला संपर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य के दौरान 28 मार्च 2025 को अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पर हुए हमले के विरोध में किया गया है।आरोप है कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र के विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम, उनके सहयोगी पियूष राम और अन्य लोगों ने वीरेंद्र कुमार के साथ गाली-गलौज की और उन पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। इससे पहले भी इस विधानसभा क्षेत्र में विभागीय कार्यों के दौरान इस तरह की घटनाएं होती रही हैं, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।लोक निर्माण विभाग के अभियंता और कर्मचारी इस घटना से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी जखनियां विधायक के प्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों पर कोई कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक अरविंद राम, पियूष राम और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यालयों और विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। यदि इससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस आंदोलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वाहन चालक संघ समेत कई अन्य कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। धरना सभा को अंबिका दुबे, सुभाष सिंह, सर्वजीत यादव, प्रमोद सिंह, रविंद्र यादव, इं. अनंत लाल, इं. आशीष श्रीवास्तव, इं. रमेश पाल, इं. रामवीर यादव, इं. कृष्ण मुरारी, इं. रमाशंकर यादव, इं. राम मुरार राम, इं. महेश कुमार, इं. कमलेश कुमार सिंह, इं. सुरेंद्र प्रताप, इं. विजय पाल, इं. सुभाष, इं. नफीस अहमद, इं. राकेश कुमार चौहान, इं. विनोद कुमार, इं. बी.एल. गौतम, इं. जय प्रकाश यादव, इं. संतोष कुमार बाष्र्णेय आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. वी.एल. गौतम और संचालन इं. सुरेंद्र प्रताप व इं. राजेश यादव ने किया।अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे