गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: 5 अप्रैल से चलेगी गाजीपुर सिटी-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी, टाइमटेबल जारी




वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 01415/01416 पुणे- गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से 05 अप्रैल से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाजीपुर सिटी से 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक प्रत्येकसोमवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 01415 पुणे-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे, इटारसी 21.20 बजे, पिपरिया से 22.12 बजे, नरसिंहपुर से 23.07 बजे, दूसरे दिन मदन महल से 00.45 बजे, कटनी से 02.55 बजे, मैहर से 04.12 बजे, सतना से 06.05 बजे, मानिकपुर से 08.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.05 बजे, वाराणसी जं. से 15.20 बजे, जौनपुर से 17.40 बजे तथा औंड़िहार से 18.35 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 01416 गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गाजीपुर सिटी से 04.20 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 05.15 बजे, जौनपुर से 07.05 बजे, वाराणसी जं. से 08.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 13.00 बजे, मानिकपुर से 16.27 बजे, सतना से 17.30 बजे, मैहर से 18.00 बजे, कटनी से 18.55 बजे, मदन महल से 20.30 बजे, नरसिंहपुर से 21.45 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.20 बजे, इटारसी से 01.15 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 16.12 बजे छूटकर पुणे 17.50 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी/साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 16 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे