
सैदपुर गाज़ीपुर। ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जनपद के सभी छोटे बड़े इबादतगाहों में सोमवार की सुबह ईद की नमाज अदा की गई। सभी इबादतगाह नमाजियों से खचाखच भरे रहे। लोगों ने खुदा की बारगाह में नमाज अदा कर अल्लाह को शुक्रिया अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर ईद की खुशी का इजहार किया। नमाज अदा किया गया। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया शरबत चिप्स पकौड़ी इत्यादि सामग्री प्रकार बच्चे काफी खुश नजर आए सभी समुदाय के लोग पहुंच कर बधाई देते रहे और गले मिले इस मौके पर देवेंद्र यादव तहसीलदार, योगेंद्र सिंह कोतवाल,विजयकांत पांडे मनोज पांडे चौकी इंचार्ज सुभाष राज भारती सोनकर इत्यादि लोग मौजूद थे।