सादात । हुरमुजपुर मझौली स्थित बहादुर चौराहा पर मनचलों द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि आरोपी युवक फरार हो गए हैं।पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।
बता दें कि शुक्रवार की शाम को हुरमुजपुर के बहादुर चौराहा पर दो युवक एक लड़की से छेड़खानी करने लगे। कुछ लोगों ने मना किया तो वे बदतमीजी पर उतारू हो गए। इस दौरान माहौल गरमाता देख दोनों युवक भागने की कोशिश करने ।इसी बीच कुछ दुकानदारों ने जब छुड़ाने की कोशिश की तो युवक ने दुकानदारों से मारपीट करने लगे और बाद में फरार हो गए।
। बाजार होने के चलते काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। एक दुकानदार ने 100 नंबर डायल करके इस मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया।तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी का मोटरसाइकिल व मोबाइल अपने कब्जा में लिया और इसे थाना सादात थाने पर ले गए।इस मामले की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भाजपा मंडल सादात उत्तरी युवा मोर्चा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष राय, अशोक पांडे, गुड्डू प्रधान, रामकेश यादव, शैलेश सिंह बागी व अन्य लोग पहुंच गए। मामले की जांच पुलिस कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।