गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला



गाजीपुर। भावरकोल क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं का निशुल्क इलाज कर, दवा भी वितरण किया गया।पशु मेला में। पशु चिकित्सा, पशु प्रजनन, बधिया करण, टीकाकरण, कृमि नाशक, पशुओं का बीमा, लघु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन, पशुओं का इलाज किया गया। एवं पशुओं को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भांवरकोल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया गया । MVU 3735 के डॉ अरविंद यादव ने किसानों को बताया कि, पशुओं मे बाहरी परजीवी जैसे – जू, किलनी व कुटकी अधिक पशुओं में लगते हैं। पशुओं को इन परजीवियों से बचाने के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से समय समय सलाह और दवा जरूर ले । जिससे पशुओं को अन्य बिमारियों से बचाया जा सके । बिमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालकों को और जागरूक होने कि आवश्यकता है। मौके पर ,ओमप्रकाश सिंह फार्मासिस्ट, विजय एमटीएस, संजीत कुमार,अनुज चालक, मारकंडे पैरावेट, उपेंद्र पैरावेट, अशफाक पैरावेट,अजय पैरावेट,संदीप , पंकज ,अशोक , एवं ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे