गाजीपुर न्यूज़

एंबुलेंस गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए 8 बकरियां, CCTV में कैद वारदात



गाजीपुर में एक गांव में चोर एंबुलेंस में भरकर 8 बकरियों को चोरी कर के ले गए. घटना पीड़ित संजय के घर के पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. एंबुलेंस की आड़ में हो रही चोरियों को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. इलाके में जो एंबुलेंस अब तक बीमार और मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक ले जाने का काम करती था, वो अब बकरी चोरी के काम में लग गई है. खानपुर थानाक्षेत्र के भभौरा गांव में बीती रात चोरों ने एंबुलेंस की आड़ में 8 बकरियों को गायब कर दिया.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को लगा कि किसी के बीमार होने पर गांव में एंबुलेंस आई है. ऐसे में वह लोग रात में कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन सुबह पता चला कि उसमें कोई मरीज नहीं बल्कि बकरी चोर पहुंचे थे और आठ बकरियां पर हाथ साफ कर दिए हैं. लोगों को जैसे ही सुबह घटना का पता चला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. चोरों ने गांव निवासी संजय यादव के घर के बाहर बंधी 6 बकरियों को और लालजी गोंड की मड़ई में बंधी दो बकरियों को गायब कर दिया है.

एंबुलेंस की आड़ में हो रही चोरियां-


गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि देररात में उन्होंने सड़क पर एक एंबुलेंस जैसा गाड़ी को काफी देर तक खड़ा देखा था. उन्होंने बताया कि उस पर लगी बत्ती लगातार जल रहा था तो मुझे लगा कि किसी के घर एंबुलेंस आई होगा, इसलिए उसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि अब लग रहा है कि चोर एंबुलेंस में ही बकरियों को ले गए होंगे.एंबुलेंस निजी थी या कोई और, इसका पता नहीं चल सका है.वहीं एंबुलेंस की आड़ में हो रही चोरियों को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.

2 साल पहले भी हो चुकी है ऐसी चोरी-

पीड़ित संजय ने इस मामले की जानकारी होने पर पीआरबी 112 को कॉल कर कर बुलाया था. संजय ने खानपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरी भी दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि सफेद रंग के गाड़ी में चोरों ने उनकी 6 और पड़ोस के लाल जी गोड़ की दो बकरी चुरा कर ले गए हैं. संजय ने यह भी बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि रात में जाते वक्त उन लोगों को एक गाड़ी में लाल और नीली बत्ती लगातार जलते हुए देखा था. ऐसे में उन लोगों ने लगा कि गांव में कोई बीमार होगा इसलिए एंबुलेंस आई होगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना पहली बार नहीं बल्कि इसके पहले भी एक बार करीब डेढ़ से 2 साल पहले हो चुकी थी और उस वक्त भी चार बकरियों को चोरों ने इसी तरह से चोरी कर ले गए थे.
जानकारी के मुताबिक संजय के घर के पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में सफेद रंग की बोलेरो जाते वक्त कैद हो गई है. हालांकि उस बोलेरो का नंबर प्लेट नहीं दिख रहा है लेकिन यह कंफर्म हो गया है कि चोरों ने सफेद रंग के बोलेरो में ही उन आठ बकरियां को चुराकर ले गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे