गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: सुशासन का अर्थ है पारदर्शी, उत्तरदाई, न्याय संगत शासन:डीएम



गाजीपुर। सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, सुशासन का अर्थ है पारदर्शी, उत्तरदाई, न्याय संगत शासन। वर्तमान सरकार इसी सपने को सार्थक करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जन सामान्य के लिए संचालित की हैं।
हम लोगों का उत्तरदायित्व है कि उन योजनाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से उन पात्र लोगों तक पहुंचाएं जो सही में इसके हकदार हैं। उन्होंने सुशासन को लेकर कहा कि नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में उनको जागरूक करना भी सुशासन का ही पार्ट है। तहसील दिवस, जनता दर्शन, थाना दिवस, आइजीआरएस पोर्टल तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन सामान्य की शिकायतों को सिर्फ सुन लेना ही नहीं बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुशासन है, सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें। जिसके माध्यम से दूरस्थ गाँव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से नवीनतम तकनीकी साधनों के माध्यम से लागू किया जाना चाहिए। ग्रामीण और उपेक्षित क्षेत्रों का विकास शासन की मुख्य प्राथमिकताओं में से है और शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटना है। जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन का मुख्य उददेश्य लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार, सौपें गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने एवं आम जनमानस की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना है।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि हम सभी लोग शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के साथ ही उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें तथा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें यही सुशासन है। कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चाभी एवं प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, के अर्न्तगत प्रमाण पत्र, आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा वरासत एवं खतौनी का प्रमाण पत्र, एवं जिला पूर्ति विभाग के लाभार्थियों को राशन कार्ड का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यक्रमों में खाद्य एवं रसद विभाग में 400-500 राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया गया। 90 नये राशन कार्ड बनाये गये। 150 से 200 यूनिट की संख्या बढायी गयी, चिकित्सा विभाग द्वारा 70 वर्ष के उपर आयु के 1304 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। ग्राम रसूलपुर एवं शेखपुर को टी0बी0 मुक्त घोषित कराया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ई-केवाईसी कराया गया, कृषि विभाग द्वारा 265 किसानों को सम्मान निधि एवं बिज उपलब्ध कराया गया एवं राजस्व विभाग अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र-1143, निवास प्रमाण पत्र 1088 एवं आय प्रमाण पत्र 1609 निर्गत किया गया है। उक्त के साथ ही सभी तहसीलो में 720 वरासत/खतौनियों में नाम दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे