जखनिया: शानदार मौका जलालाबाद के मां शारदा महिला महाविद्यालय में डीएलएड 2024-26 के तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए प्रबंधक ने की विशेष सुविधाओं की घोषणा
जखनिया। दुल्लहपुर क्षेत्र के उत्कृष्ट व अति विश्वसनीय शिक्षण संस्थान जलालाबाद स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय में डीएलएड 2024-26 में तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी देते हुए प्रबंधक सूरज मौर्य ने बताया कि डीएलएड (बीटीसी) में प्रवेश के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी तय समय के अंदर कॉलेज पर संपर्क कर लें। इसके लिए उन्होंने 9598463336,8726705662 नंबरों को जारी किया है। कहा कि प्रवेश में किसी भी तरह की समस्या आने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। बताया कि काउंसिलिंग के लिए कॉलेज को चुनते समय कॉलेज कोड 450170 को अवश्य डालें। कहा कि प्रवेश के पश्चात प्रशिक्षुओं को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ ही सभी किताबें, ऑफलाइन नोट्स, ऑनलाइन क्लास की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा आर्थिक रूप से तंग बच्चों के लिए भी कई सहूलियत दी जा रही हैं।