गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: अबोल महिला को मदद की दरकार




गाजीपुर। एक गूंगी और बहीर(बोलने और सुनने में असमर्थ) महिला बुधवार 5 फरवरी 2025 को सैदपुर कोतवाली पहुंची है। यह कई दिन से भटक रही है। यह अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है। इस महिला के पास मौजूद झोले में कम्बल, शाल, भीगे कपड़े इत्यादि मिले हैं। उसके पास जो झोला मिला है उस पर लवकुश वस्त्रालय, धर्मागतपुर, मलेठी, दुल्लहपुर गाज़ीपुर छपा हुआ है। इस अज्ञात महिला का फोटो डाला जा रहा है कि जो भी इन्हें पहचानता है वो पुलिस विभाग के मोबाइल नं 9454403463 पर जानकारी दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे