गाजीपुर न्यूज़

विद्यालय प्रबंध समिति के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का भव्य आयोजन


लखनऊ दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, इंदौरा बाग, लखनऊ में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षित करना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक एल. के. वेंकटेश्वर लू रहे। जिन्होंने मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरुण विद्यार्थी मान. उदय, बी.डी. चौधरी अपर निदेशक, जे.एस. परमार डायरेक्टर आरआईडी एवं कृष्ण वीर सिंह शाक्य पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश शामिल रहे।
इस प्रशिक्षण में जनपद गाजीपुर से बिपिन कुमार शुक्ल, फशीहा जमानी सहित अन्य जनपदों से आए मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर गहन विचार-विमर्श किया। प्रमुख संदर्भदाताओं में शामिल रहे:
डॉ. फैजान इनाम राज्य सलाहकार समग्र शिक्षा, माधव जी तिवारी वरिष्ठ विशेषज्ञ सामुदायिक सहयोग,रंजीत सलाहकार शारदा कार्यक्रम – लर्निंग बाय डूइंग,आर.एन. सिंह समर्थ कार्यक्रम,सरिता सिंह बालिका शिक्षा,सोनल राठौर बाल एवं विद्यालय स्वच्छता ऑपरेशन कायाकल्प,
डॉ. मुकेश सिंह समग्र शिक्षा,
शिवम मिश्रा प्री-प्राइमरी शिक्षा,
तरुण सिंह पोषण विशेषज्ञ एवं एमडीएम सलाहकार,
प्रशिक्षण सत्रों में विद्यालय प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता, नीति कार्यान्वयन और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका, उत्तरदायित्व और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों के सदस्यों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। जिससे उन्हें विद्यालय प्रबंधन में अधिक प्रभावी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिली। शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने के इस प्रयास की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे