गाजीपुर न्यूज़

परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य सोहम महाराज जी के सानिध्य में मिला आशीर्वाद






कालजयी समय के महापुरुष विश्व गुरु विश्व गौरव से सम्मानित यथार्थ गीता की प्रेरणा तत्व द्ष्टा अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी महापुरुष परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज जी द्वारा धर्म का वास्तविक स्वरूप, अमृतवाणी गूढ़ पदों के संदेश, प्रश्न समाज के उत्तर गीता से श्रीमद् भागवत गीता , स्वामी पूज्य अड़गड़ानंद महाराज जी द्वारा भाषित गीता का भाष्य यथार्थ गीता लगभग 125000 की संख्या में समाज में निशुल्क वितरित की गई पूज्य अड़गड़ानंद जी महाराज के मुखारविंद से प्रकट हुई वाड़ी को अनेक पुस्तकों के माध्यम से छाप कर वितरित किया गया है। पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के चुनार में शक्तेगढ़ क्षेत्र में परमहंस आश्रम के अधिष्ठाता है यथार्थ गीता एक मात्र परमात्मा का भजन ओम जाप सद्गुरु की सेवा की जोरदार वकालत करती है और परमात्म पथ की दूरी तय करने वाली यज्ञ कर्म जप आसान प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि भक्ति ज्ञान आदि का विशद विवेचना करती है पूज्य गुरुदेव भगवान श्री स्वामी जी कहते हैं कि यथार्थ गीता जैसी परम पावन पवित्र मोक्ष दाहिनी गंगा में जो डुबकी लगाता है वह सहज ही भवसागर से पर हो जाता है यथार्थ गीता कहती है कि संसार के सभी मानव के लिए मोक्ष का दरवाजा खुला है संसार के सभी मानव जन्म से शुद्र है भजन के क्रोमोनन्ति सोपान से उनकी स्थिति क्रमशः शूद्र वैश्य क्षत्रिय और ब्राह्मण की होती है महर्षि वाल्मीकि वेदव्यास माता शबरी कबीर नानक रविदास सुकरात ईसा मसीह शम्स तबरेज आदि इसके उदाहरण है। सोहम महाराज जी द्वारा परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ गाजीपुर से आए पत्रकार बंधुओ को परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।शिव प्रकाश पांडेय मंडल रिपोर्टर, अजीत विक्रम ब्यूरो चीफ पहल टुडे हिंदी दैनिक, हरिनारायण यादव प्रदेश अध्यक्ष महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,पीयूष विक्रम यादव, अनिल यादव, प्रेमचंद यादव प्रधान, कमलनयन यादव, पंकज यादव, दिनेश यादव, सतीश कुशवाहा, मनोज यादव, सुनील यादव, शुभम यादव, राजेश यादव, डॉ बृजेश यादव पशु चिकित्सक आदि लोग साथ में रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे