गाजीपुर। युवा समाजसेवी की दादा के निधन पर गांव में शोक की लहर दौड़ी है। करंडा क्षेत्र के रामजनपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी अर्जित यादव उर्फ शांतनु के दादा रिटायर्ड लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश,खेदू यादव का बीते दिन निधन होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इनकी मुखाग्नि इनके पुत्र रामबली यादव ने दिया है। रामबली यादव वर्तमान उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं।मृतक खेदू यादव बहुत मृदुभाषी व सरल स्वाभाव के व्यक्ति थे।