गाजीपुर न्यूज़

अपराध  मुक्त बनाने की  हर संभव किया जाएगा  प्रयास की जाएगी: दीपक कुमार


रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्र

नये थानाध्यक्ष के रूप में कुछ दिन पहले करीमुद्दीनपुर थाना पर पदभार ग्रहण किया। वहीं रविवार को करीमुद्दीनपुर के वरिष्ठ  पत्रकार अवनीश राय ,रामचंद्र राय,आसुतोष राय, बिकाश राय , ओमप्रकाश पाण्डेय,कृष्ण कुमार मिश्र की अगुवाई में नए थाना प्रभारी दीपक कुमार  को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।  जब मीडिया से चित के दौरान दीपक कुमार ने बताया कि अपराध मुक्त थाना बनाने की प्रयास की जाएगी  इस दौरान थाना प्रभारी ने पत्रकारों से जान पहचान की। इस दौरान पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, अवैध तरीके से हो रहे शराब बिक्री पर रोक, शराब तस्करी पर शिकंजा, शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता एवं छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस पब्लिक समन्वय बनाएं रखने के लिए शांति समिति की बैठक समय-समय पर बुलाई जाएगी। जितने भी पैडिंग मामले हैं इसका निष्पादन जल्द करने की कोशिश की जाएगी, आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बना रहे इसके लिए पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाकर कार्य

करेगी। साथ ही इस क्षेत्र के होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य करूंगा?। जिसपर उन्होंने बहुत से मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के बारे

में कुछ जानकारी प्राप्त किया हूं, जिसमें अंधविश्वास, डायन विसाही, नशा खोरी, चोरी, हत्या और स्वच्छता जैसे मामलों पर भी मैं लोगों को जागरूक करते हुए मामले का निष्पादन करूंगा। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि थाना से किसी प्रकार का भी कार्य हो तो बेझिझक होकर थाना आये। आपके कार्य व आपकी मदद के लिए ही हम थाना में बैठे हैं। थाना से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। मैं थाना अध्यक्ष दीपक कुमार इससे पहले चंदौली के कई थाने एवं पुलिस चौकी पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं यह गाजीपुर में उनकी पहली तैनाती है मौके पर मुख्य रूप कृष्ण कुमार मिश्र नेटवर्क 10 और tv 27  इंद्रसेन प्रसाद  के उपस्थित थे।@कृष्ण कुमार मिश्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे