Ghazipur: अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान आरटीओ दफ्तर के बाहर मची अफरा तफरी
गाजीपुर। मेगा विद्युत कैंप के तहत विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता शुभेंदु शाह के नेतृत्व में मंगलवार को कुल पांच टीमों का गठन करके उपकेंद्र महराजगंज के ग्राम अतरौली,हेतिमपुर, महराजगंज गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चेकिंग के दौरान आरटीओ दफ्तर के बाहर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। अपनी आरटीओ दफ्तर के आस पास दुकान बंद करके भागने लगे।
वही कुल 71 परिसरों को चेक किया गया। जिनमें पांचों टीम की बात करे तो एसडीओ मरदह,जखनिया, काशीमाबाद, पारा,जंगीपुर सहित इन सब डिविजनों के सभी अवर अभियंता बकायदे संविदा कर्मियों की टोली के साथ एक एक गांव में कैंपिंग करते हुवे नजर आए। जिसमें कुल 71 उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया गया जिनमें 15 लोगो को मीटर बाईपास करते हुए मौके पर पकड़ा गया। वही 15 लाख सत्तर हजार के बकाए पर 25 लोगो की लाइट पोल से डिस्कनेक्ट की गई। 7 उपभोक्ताओं के परिसर से खराब मीटर उतारकर नया मीटर लगाया गया। 12 उपभोक्ताओं का टैरिफ चेंज किया गया और 12 लोगो का कनेक्शन में भार वृद्धि की गई। अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुवे आगाह किया कि जिनकी भी बकाए पर लाइट पोल से खोली गई है,
वह अगर बिना बकाया बिल जमा किए बगैर केबिल जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुवे चेकिंग के दौरान पकड़ा जाएगा तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज करके राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व निर्धारण लगाकर राजस्व विभाग द्वारा एक एक पैसा वसूल की जाएगी। वही उन्होंने आगे बताया कि विद्युत चोरी करते हुए 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है जो जल्द ही इन उपभोक्ताओं से राजस्व हानि के रूप में राजस्व निर्धारण करके जल्द ही वसूली की जाएगी। वही सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिसका अभी तक विद्युत संयोजक नहीं है वे लोग यथाशीघ्र अपना अपना विद्युत संयोजक करा ले। एवं अन्य विद्युत संबंधित सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका निदान त्वरित किया जाएगा। चेकिंग टीम में लगभग चार दर्जन विद्युत कर्मी शामिल रहे।