गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में रामा बिंद की हत्या की खबर बहुत ही दुखद है। 16 नवंबर को शाम 7 बजे हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सदमे की लहर फैला दी है। पिछड़ों के नेता और यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, साथ ही सपा नेता सूरज राम बागी, ने रामा बिंद के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष करण्डा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर गई है पिछड़ा दलित विकास महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक बड़ा आघात है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाएगा और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल होगी बिंद समाज के नेता सूरज राम बाघी ने प्रशासन से मांग की है कि गाँव के बेगुनाह लोगो को पूछताछ के बाद पुलिस तुरन्त उनको छोड़ दे क्यो की गाँव मे इस से माहौल खराब हो रहा ये बात पीड़ित परिवारजनों ने नेताओं को बताया