गाजीपुर। शादियों के सीजन में शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे तक जाम की झाम में फसा हुआ है। आए दिन सड़कों पर घंटों जाम लगा रह रहा है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। बता दें कि शादियों का माहौल चल रहा है, जिसके चलते आए दिन शहर सहित हाइवे पर कई बार जाम की स्थिति बनती है। सैकड़ों वाहन जाम में फंस जाते हैं। वहीं शादियों के सीजन में वाहनों की संख्या बढ़ने पर शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक पर जाम की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार की देर शाम शहर के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया। जाम कि सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी जाम छुड़ाने के लिए अपने पुलिस कर्मियों संग पहुंच गए। जहाँ जाम का प्रमुख कारण रोड के बीचोंबीच बारातियो का नाचना गाना रहा। इतना ही नहीं हाईवे के दोनों तरफ मार्गों पर भारी संख्या में वाहन जाम में फंसे नजर आए।
कुछ वाहन चालकों ने जैसे तैसे करके अपने वाहनों को यातायात प्रभारी के मदद से जाम से निकाला। इसके अलावा लंका सैनिक चौराहा मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही। प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने खुद मार्गों पर लगे जाम को जल्द खुलवाकर यातायात सुचारू करवाए जाने की बात कही। बता दें कि शादियों का सीजन है। नगर के कई बैंक्वेट हाल, मैरिज लॉन सहित होटलों में पार्किंग की व्यवस्था ज्यादातर सही नहीं है। जिसके चलते लोग सड़क के किनारे अपने वाहन बेतरतीब खड़े कर देते हैं। ऐसे में जाम के हालात बन जाते हैं। इन दिनों बैंक्वेट हाल में रोजाना शादी हो रही है। जिससे वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने पर जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि बारातियों के वजह से शहर और हाईवे में लग रहे। उन्होंने कहा कि जाम को देखते हुए बैंक्विट हॉल, मैरिज हाल सहित होटलों के मालिकों को चेतावनी दी गई है कि अपनी पार्किंग सुविधा को अपने स्तर से सही करें नहीं तो आप लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी। जाम छुड़ाने वाले यातायात पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल बालकृष्ण मौर्य सहित तमाम यातायात पुलिसकर्मी शामिल रहे।