बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने को स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी
करंडा। क्षेत्र के कटरिया के विशुनपुरा स्थित अरूणोदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने को स्कूल में लगाई गई। जिसका शुभारंभ प्रबंधक मनिंदर पाण्डेय ने किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना माॅडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस आयोजन में स्कूल के करीब पच्चास से अधिक विद्यार्थियों ने अपने माॅडल प्रदर्शित किया। इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, किडनी वर्क, वाटर साईकिल, सीड जर्मिनेशन, डाइजेस्टिव सिस्टम, अर्थ रोटेशन, सोलर सिस्टम, यातायात नियम, पिन होल कैमरा, लंग्स फंक्शन, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड मैनेजमेंट एवं न्यूरान सिस्टम जैसी अनेकों प्रदर्शनी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक मनिंदर पाण्डेय ने विद्यार्थियों के बनाए माॅडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी उर्जा को लगाये। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।