वाराणसी । आशापुर ओवरब्रिज के पास शनिवार को बनारासी शाही ड्रीम रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारंभ नारद महाराज द्वारा हुआ । सारनाथ रेलवे स्टेशन एवं जौनपुर फिलिंग पेट्रोल पम्प के पास आशापुर स्थित इस रेस्टोरेंट को विशेष रूप से बनारसी जायका तथा शाही शुद्ध बनारसी स्वाद के लिए तैयार किया गया है। करीब एक महीने पहले इस रेस्टोरेंट का काम शुरू किया गया था। शनिवार को काम पूरा होने के बाद इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस बाबत अनिल सिंह यादव ने बताया कि , इस बनारसी शाही रेस्टोरेंट में , बनारसी शाही वाला स्वाद आम लोग सस्ते दामों में ले सकेंगे। होम डिलेवरी की सर्विस ऑनलाइन ऑर्डर स्विगी , ज़ोमोटो की सेवा दो तीन में चालू हो जाएगी।