पुलिस ने दर्ज की FIR, जाति विशेष पर की थी अभद्र टिप्पणी, लोगों ने दिया था धरना
गाजीपुर। बिजली विभाग के जेई द्वारा जाति विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने के आडियो वायरल मामले में दोहरी कार्रवाई की गई है। एक तरफ जहां उसे निलंबित कर दिया गया है वहीं दूसरे तरफ एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम है कि इस ऑडियो को सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया था।
इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बता दे की बिजली पावर हाउस हंसराजपुर पर तैनात अवर अभियंता का एक आडियो सामने आया था। इसमें जाति विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। ऑडियो सामने आते ही लोगों में गुस्सा बढ़ गया और क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष समेत लोगो ने पावर हाउस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था।
कार्रवाई के आश्वासन पर माने –
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन, थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। लोगों ने आरोपी जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया की जय अनिल राव को निलंबित कर दिया गया है वही शादियाबाद थानाध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 352,351(3), 196 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।