गाजीपुर। परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित छह प्रकरण को सुना गया। काफी समय से विवादित चल रहे एक मामले में दोनो पक्षो को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के, आपसी सहमति से विदाई करायी गयी। दो प्रकरण में मध्यस्ता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई । शेष तीन परिवारिक विवाद में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में काउंसलर सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा,महिला आरक्षी संध्या , महिला आरक्षी रागनी चौबे, महिला होमगार्ड विमला, उर्मिला आदि मौजूद रहीं।