गाजीपुर: कोतवाली में लेखपालों का प्रदर्शन, लेखपाल को छोड़ने की मांग, एंटी करप्शन की कार्रवाई का विरोध
गाजीपुर। कासिमाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने घुसखोरी की शिकायत पर एक लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा और कोतवाली लेकर आई। जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ लेखपालों ने विरोध शुरू कर दिया और कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई पर संदेह है और लेखपाल को छोड़ा जाए।
भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई करने वाली एंटी करप्शन की टीम का विरोध होता दिखाई दिया। मामला गाजीपुर का है यहां के कासिमाबाद थाना स्थित पिपनार क्षेत्र में पैमाइश के नाम पर पैसे की मांग करने वाले लेखपाल की शिकायत के बाद नाली और चकमार्ग की पैमाइश के दौरान रंगे हाथ पांच हजार लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को लेकर कोतवाली पहुंची तो यहां पर विरोध शुरू हो गया है। लेखपाल के साथ कुछ ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। कोतवाली के बाहर नारेबाजी की जा रही है और लेखपाल को छोड़ने की मांग जारी है। पुलिस मामले पर बात करने का प्रयास कर रही है।