कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र के आसना गांव में संत रविदास की मूर्ति का दाहिना कलाई टूटने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। यह बात चारों तरफ आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए।
ग्रामीणों की मानें तो पूर्व में ही मूर्ति खंडित हुआ था। जिसमें एसडीएम द्वारा भूमि आवंटित करने के आश्वासन के बावजूद भी अभी तक भूमि मिला नहीं है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं मामला बिगड़ता देख कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और कोतवाल महेंद्र सिंह में फोर्स के साथ गांव में शांति बनाने हेतु जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, आसना गांव में शनिवार की सुबह आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र परिसर में संत रविदास की मूर्ति की दाहिना कलाई टूटने की जानकारी मिलते ही।
यह बात गांव में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। मामला बिगड़ता देख कासिमाबाद क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार तिवारी और कोतवाल महेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ शांति कायम हेतु जुट गए।
वहीं ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी 28 /2 /2024 को मूर्ति खंडित हुआ था। उस समय ग्रामीणों द्वारा आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र परिसर के पास शेष भूमि पर मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर आक्रोश जताया था।
जिसको लेकर एसडीएम के आश्वासन पर मामला शांत हुआ था। लेकिन अभी तक मूर्ति स्थापित के लिए भूमि नहीं मिला है। जिसको लेकर पुनः एक बार फिर ग्रामीणों ने परिसर में शेष बचे भूमि पर मूर्ति स्थापित करने की मांग करने लगे ।
इस संदर्भ में कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि संत रविदास की दाहिना कलाई खंडित हुआ है। उसको मरम्मत कराने हेतु लोगों को समझाया जा रहा है। माहौल शांत है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।