संवाद सहयोगी (देवकली)
गाजीपुर। देवकली विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय हथौड़ी ,देवकली में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल, विनोद कुमार पाण्डेय,अम्बिका सिंह यादव, दीप्ती नवल भारती तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक महेन्द्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी अध्यापकों व बच्चों को प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों कि शपथ दिलाये तथा डॉ राजेश सिंह सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 71 वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन कि घोषणा किये तथा प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ को प्रारम्भ कराया।खेल प्रतियोगिता का संचालन बिपिन कुमार शुक्ला संकुल प्रभारी देवकली ने किया।
प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक रिजवान को प्रथम व राहुल को द्वितीय स्थान बालिका वर्ग बिट्टू सोनकर को प्रथम स्थान मिला। वही बालक वर्ग 400 मीटर मे सूरज , बालिका वर्ग में बिट्टू सोनकर , पिंशु यादव जूनियर वर्ग में प्रथम ,अनुष्का द्वितीय स्थान मिला। कबड्डी में हथौड़ी, विजेता व पचरासी उप विजेता, प्राथमिक बालिका वर्ग खो खो में हथौड़ी विजेता व जूनियर बालिका वर्ग खो खो में भी हथौड़ी विजेता रहा।ओवर आल हथौड़ी प्रथम व दूसरे स्थान पर पचरासी पर रहा। विजेता बच्चों को शील्ड व मेडल वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व व्यवस्थापक धर्मदेव सिंह कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण व माल्यार्मण से किए।
कार्यक्रम में मालती मौर्या, धीरेन्द सिंह,विनीत कुमार,मणिन्द्र सिंह,प्रदीप कुमार,विनोद कुमार ,अमिता कुमुद,अनिता सिंह, प्रियंका मौर्य,पूजा, अंशु यादव,संगीता कुमारी, प्रिति सिंह,मनोज कुमार यादव,अशोक राय,रामकिशुन,प्रमोद कुमार रामजीत यादव ,अमरनाथ , प्रवीण कुमार , आदि शिक्षक मौजूद रहे।