मुहम्मदाबाद। विद्युत विभाग की सघन चेकिंग में शुक्रवार को सुबह मुहम्मदाबाद के नवापुरा और यूसुफपुर गंज मोहल्ले में अभियान चलाकर विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान 11 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। विद्युत चेकिंग की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और चोरी से विद्युत उपभोग करने वाले लोग काफी बेचैन देखे गए। उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि विद्युत चेकिंग में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है 20 लोगों के कनेक्शन विच्छेद किया गया है इस दौरान अत्यधिक बकाया होने पर 12 लोगों के मीटर को भी उखाड़ गया है। विद्युत विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में 60 से अधिक कनेक्शन को चेक किया गया। विद्युत चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय और अवर अभियंता विनोद यादव, विद्युत लाइन मैन सुरेश कुमार शामिल रहे।