गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur :पंचायत भवन निर्माण में भ्रष्टाचार साबित होने के बाद भी प्रधान पर नहीं हुई कार्यवाही, एफआईआर दर्ज करने की उठ रही मांग

संवाद सहयोगी (सादात)



गाजीपुर। सादात विकास खंड अंतर्गत देवापार ग्राम सभा में पूर्व प्रधान द्वारा बनवाए गए पंचायत भवन में खराब गुणवत्ता के निर्माण सामग्री का उपयोग करने की शिकायत आखिरकार सही पाई गई थी। कुछ दिनों पूर्व इस मामले की खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया था। लेकिन इसके बाद भी पूर्व प्रधान पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई यह सवाल तो हर किसी के जेहन में कौंध रहा है।
शिकायत के अनुसार, भवन के निर्माण में सफेद बालू, तृतीय श्रेणी की ईंटों का उपयोग किया गया है। इन सामग्रियों का उपयोग करने के चलते भवन की न सिर्फ छत टपकने लगी है, बल्कि इसका बीम भी लटककर खतरनाक ढंग से नीचे आ गया है। भवन में इस तरह की धांधली की कुछ दिनों पूर्व शिकायत लेखपाल पंकज सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए वाराणसी मंडल के पंचायत उपनिदेशक ने सादात ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और जूनियर इंजीनियर को जांच करने का आदेश दिया था।
वहीं सहायक विकास अधिकारी ने जांच के बाद रिपोर्ट देते हुए पुष्टि किया कि शिकायत में दर्शाए गए सभी मुद्दे सत्य हैं। इसमें घटिया ईंटों और बालू के प्रयोग के साथ ही छत और बीम के लटक जाने की भी समस्या मौके पर देखने को मिली है। जिसके बाद वर्तमान प्रधान को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इसमें ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि आदेश के क्रम में मरम्मत के लिए धनराशि कहां से आएगी? धांधली होना स्पष्ट होने के बाद भी अब जिम्मेदारों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया।
स्थानीय गांव निवासी जितेंद्र नाथ पाण्डेय ने सामाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि केवल मरम्मत करना समस्या का समाधान नहीं है। कहा कि छत को तोड़कर फिर से बनाना ही इसका एकमात्र उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण के समय हुई अनियमितताओं व भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व प्रधान और तत्कालीन ग्राम सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई के साथ ही वसूली की भी मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे