गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: नगवा चोचकपुर गंगा घाट पर आवागमन शुरू






गाजीपुर। गाजीपुर और चंदौली जनपद को जोड़ने वाली पीपा पुल सोमवार को अपराह्न दो बजे से चालू कर दिया गया है। जिससे गाजीपुर आने जाने वालों को राहत मिली है। बताया जाता है कि 15 जून को गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण पुल को हटा दिया जाता है और 15 नवंबर तक फिर से पुल को चालू किया जाता है। इस दौरान लोगों के लिए नाव का संचालन लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है जिससे लोग दो पहिया और पैदल जाने वाले आवागमन करते हैं। इस पुल से गाजीपुर जनपद में आने जाने वालों के लिए लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है। तटवर्ती गांव के ग्रामीण गंगा पार कर रामपुर मांझा, चौचकपुर, नंदगंज और गाजीपुर जाकर व्यवसाय और बाजार करते हैं। यहां तक कि छात्र गाजीपुर में शिक्षा भी ग्रहण करते हैं। इस पुल के महत्व को देखते हुए धानापुर विकास मंच विगत कई वर्षों से इस पुल पर स्थाई पुल निर्माण की बात कर रही है जो जल्द ही पूरा होने वाला है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आरके चौहान ने बताया कि पुल आवागमन के लिए निर्धारित तिथि से पांच दिन पहले तैयार हो गया है इसलिए लोगों के सुविधा को देखते हुए  शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे